Investment guru and one of the richest and most respected businessmen in the world
Name- Warren Edward Buffett (वॉरेन एडवर्ड बफे )
Born- 30 August 1930 , Omaha, Nebraska, United States
Parents– Howard Buffett (Father) and Leila (Mother)
Nationality- American
Field- Business magnate, investor, and philanthropist
Achievement– Chairman & CEO of Berkshire Hathaway, called Oracle of Ohama.
Award – Presidential Medal of Freedom
Warren Buffets Quotes in English and Hindi
Quote 1: Honesty is very expensive gift. Do not expect it from cheap people.
ईमानदारी बहुत महंगा उपहार है. इसकी घटिया लोगों से उम्मीद मत करो ।
Quote 2: It takes 20 years to build a reputation and five minutes to ruin it. If you think about that, you’ll do things differently.
साख बनाने में बीस साल लगते हैं और उसे गंवाने में बस पांच मिनट. अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे ।
Quote 3 : Risk comes from not knowing what you’re doing.
जोखिम तब होता है जब आपको पता नही होता है कि आप क्या कर रहे हैं।
Quote 4 : It’s better to hang out with people better than you. Pick out associates whose behavior is better than yours and you’ll drift in that direction.
समय ऐसे लोगों के साथ बिताएं जो आप से बेहतर हों, सहयोगी ऐसे बनाएं जिनका व्यवहार आपसे अच्छा हो, औरफिर आप आगे बढ़ते चले जायेंगे।
Quote 5 : Rule No.1: Never lose money. Rule No.2: Never forget rule No.1.
नियम नंबर १: कभी पैसा मत गंवाइये. नियम नंबर २: कभी नियम नंबर १ मत भूलिए।
Quote 6: If you Don’t find a way to make money while you sleep, you will work until you die.
अगर आप सोते समय पैसे कमाने का कोई तरीका नहीं सोचते हैं तो आपको मरते दम तक मेहनत करनी पड़ेगी।
Quote 7: Someone’s sitting in the shade today because someone planted a tree a long time ago
आज कोई पेड़ की छाँव में बैठा है तो इसलिए कि किसी ने बहुत समय पहले एक पेड़ लगाया था।
Quote 8 : You only have to do a very few things right in your life so long as you don’t do too many things wrong.
आपको अपने जीवन में तब तक बहुत थोड़ी ही चीज़ें सही करनी होती है, जब तक आप बहुत सारी चीज़ें गलत नहीं कर देते।
Quote 9 : Look at market fluctuations as your friend rather than your enemy; profit from folly rather than participate in it.
बाज़ार के उतार-चढ़ाव को अपना शत्रु नहीं मित्र समझिये; दूसरों की मूर्खता से लाभ उठाइए, उसका हिस्सा मत बनिए।
Quote 10 : I always knew I was going to be rich. I don’t think I ever doubted it for a minute.
मुझे हमेशा से पता था कि मैं अमीर बनने जा रहा हूँ.मुझे नही लगता कि मैंने एक मिनट के लिए भी इस बात पर शक किया ।
Quote 11 : Do not save what is left after spending, but spend what is left after saving.
अधिकतर लोग पहले खर्च करते हैं उसके बाद जो बचत होती है उसे निवेश करते हैं लेकिन अगर आपको अमीर बनना है तो पहले निवेश कीजिये उसके बाद जो बचे उसे खर्च कीजिये।
Quote 12: I buy expensive suits. They just look cheap on me.
मैं तो महंगे कपडे खरीदता हूँ, बस वह मेरे ऊपर सस्ते दिखाई पड़ते हैं।
Quote 13 : Price is what you pay. Value is what you get.
कीमत वो है जो आप भुगतान करतें हैं. मूल्य वो है जो आप प्राप्त करतें हैं।
Quote 14 : The only way to get love is to be lovable. It’s very irritating if you have a lot of money. You’d like to think you could write a check: ‘I’ll buy a million dollars’ worth of love.’ But it doesn’t work that way. The more you give love away, the more you get.
प्रेम पाने का एकमात्र मार्ग प्रेम पाने योग्य बनना है. यह बड़ा दु:खदायी है कि आप सोचना चाहेंगें कि आप एक चेक लिख सकते हैं : “मैं मिलियन डॉलर की कीमत का प्रेम खरीदूंगा.” किंतु यह उस तरीके से काम नहीं करता. जितना अधिक प्रेम आप देंगें, उतना अधिक प्राप्त करेंगें।
Quote 15 : Only buy something that you’d be perfectly happy to hold if the market shut down for 10 years.
वही खरीदें जिसे ख़ुशी के साथ आप दस साल तक भी रख सकते हों।
Quote 16 : only when the tide goes out do you discover who’s been swimming naked.
अगर आप वो सब चीज़ें खरीदतें हैं जिनकी आपको जरुरत नहीं है तो जल्द ही आपको वो सब चीजें बेचनी पड़ेंगी जिनकी आपको जरुरत है।
Quote 17 : I don’t look to jump over 7-foot bars: I look around for 1-foot bars that I can step over.
मैं 7-फुट सलाखों के ऊपर से नहीं कूदता : मैं 1-फुट के आस-पास की सलाखों को देखता हूँ जिसे मैं पार कर सकूँ।
Quote 18 : We enjoy the process far more than the proceeds.
हमें काम हो जाने के बाद से अधिक काम होते समय मज़ा आता है।
Quote 19 : We always live in an uncertain world.
हम हमेशा एक अनिश्चित दुनिया में रहते हैं।
Quote 20 : Never test the Depth of River With Both the feet
केवल दोनों पैरों के सहारे नदी की गहराई मत नापिये मतलब ऐसा रिस्क मत लीजिये जहाँ आपको पता है कि आप उसमें सफल नहीं हो सकते।