India, Static GK

भारत में पंचवर्षीय योजनाओं की प्राथमिकता – Priority of Five Year Plans in India

भारत में पंचवर्षीय योजनाओं की प्राथमिकता - Priority of Five Year Plans in India

भारत में पंचवर्षीय योजनाओं की प्राथमिकता – Priority of Five Year Plans in India

भारत की पहली पंचवर्षीय योजना 1 अप्रैल 1951 से प्रारंभ हुई  स्वतंत्रता के बाद सन 1947 में पंडित नेहरु की अध्यक्षता में नियोजन समिति गठित हुई थी | बाद में इसी समिति की सिफारिश पर 15 मार्च 1950 ई . में योजना आयोग का गठन एक गैर सांविधिक और परामर्शदात्री निकाय के रूप में किया गया , इसके पदेन अध्यक्ष प्रधानमंत्री होतें हैं |
वर्ष 1962 में चीन और 1965 में पाकिस्तान से हुए युद्ध से पैदा हुई स्थिति, दो साल लगातार भीषण सूखा पड़ने, मुद्रा का अवमूल्यन होने, कीमतों में हुई वृद्धि तथा योजना उद्देश्यों के लिए संसाधनों में कमी होने के कारण ‘चौथी योजना’ को अंतिम रूप देने में देरी हुई। इसलिए इसका स्थान पर चौथी योजना के प्रारूप को ध्यान में रखते हुए 1966 से 1969 तक तीन वार्षिक योजनाएँ बनायी गयीं। इस अवधि को ‘योजना अवकाश’ कहा गया है।

भारत में पंचवर्षीय योजनाओं की प्राथमिकता और अवधि

क्रमांक योजना अवधि प्राथमिकता
1. प्रथम पंचवर्षीय योजना 1951-1956 कृषि
2. द्वितीय पंचवर्षीय योजना 1956-1961 तीव्र औद्योगिकीकरण
3. तृतीय पंचवर्षीय योजना 1961-1966 स्वावलंबी अर्थव्यवस्था
4. चौथी पंचवर्षीय योजना 1969-1974 आत्मनिर्भरता की प्राप्ति
5. पांचवी पंचवर्षीय योजना
1974-1979 गरीबी उन्मूलन
6. छठी पंचवर्षीय योजना 1980-1985 रोजगार सृजन
7. सातवीं पंचवर्षीय योजना
1985-1990 आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था
8. आठवीं पंचवर्षीय योजना 1992-1997 कृषि एवं विकास
9. नौवीं पंचवर्षीय योजना 1997-2002 न्यायपूर्ण वितरण
10. दसवीं पंचवर्षीय योजना
2002-2007 सामाजिक न्याय एवं समानता
11. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना 2007-2012 तीव्र एवं समावेशी विकास
12. बारहवी पंचवर्षीय योजना 2012-2017 त्वरित समावेशी विकास

Priority and duration of Five Year Plans in India

S.N. Plan Duration Priority
1 1st Five Year Plan 1951-56 Priority of Agriculture
2 2nd Five Year Plan 1956-61 Priority of Industries Sector
3 3rd Five Year Plan 1961-66 Self Reliance
4 4th Five Year Plan 1969-74 Removal of Poverty, Growth with Justice
5 5th Five Year Plan 1974-79 Removal of Poverty and Self reliance
6 6th Five Year Plan 1980-85 The emphasis same as 5th Plan
7 7th Five Year Plan 1985-90 Food Production, Employment, Productivity
8 8th Five Year Plan 1992-97 Employment Generation, Control of Population
9 9th Five Year Plan 1997-02 Growth Rate of 7 percent
10 10th Five year Plan 2002-07 Self employment and resources and development
11 11th Five Year Plan 2007-12 Comprehensive and faster growth
12  12th Five Year Plan 1912-17 Quick Inclusive Development

Also Read

You Might Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>