Static GK, Study Materials

विश्व रक्त दाता दिवस थीम (World Blood Donor Day Theme)

विश्व रक्तदाता दिवस

विश्व रक्त दाता दिवस 2021 (World Blood Donor Day 2021)  दुनियाभर में  14 जून 2021 को हर साल की भांति विश्व रक्तदाता दिवस, विशेष थीम के साथ मनाया जा रहा है. पहली बार इसे साल 2005 में मनाने की शुरूआत की गयी थी. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है खून की कमी से लोगों की जान न जाए.

विश्व रक्तदाता दिवस का इतिहास

सबसे पहले विश्व रक्त दाता दिवस 14 जून, 2005 को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से मनाया गया था. जिसके बाद सभी देश ने इस अभियान को अपनाया | मई 2005 में, WHO ने आधिकारिक तौर पर अपने 192 सदस्य देशों के साथ 58वीं विश्व स्वास्थ्य सभा में विश्व दाता दिवस की स्थापना की ताकि दुनिया भर के सभी देशों को रक्त दाताओं को उनके बहुमूल्य कदम और लोगों के जीवन को बचाने के लिए धन्यवाद देने के लिए प्रेरित किया जा सके

विश्व रक्तदान दिवस क्यों मनाया जाता है?

विश्व रक्तदान दिवस प्रत्येक वर्ष 14 जून को पूरे विश्व के बहुत सारे देशों में लोगों के द्वारा मनाया जाता है इसे विश्‍व रक्‍त दाता दिवस भी कहा जाता है। इसे हर वर्ष 14 जून को 1868 में पैदा हुए “एबीओ रक्त समूह” की खोज करने वाले, नोबेल पुरस्कार विजेता, कार्ल लैंडस्टीनर के जन्मदिन पर मनाया जाता है।

विश्व रक्तदाता दिवस थीम( World Blood Donor Day Theme)

विश्व रक्तदाता दिवस 2020 थीम

वर्ष 2020 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के थीम थी

“ सुरक्षित रक्तदान बचाए लोगों की जान (Safe Blood Saves Lives)”

विश्व रक्तदाता दिवस 2021 थीम

वर्ष 2020 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के थीम थी

 “रक्त दान करके दुनिया को हराते रहो’ (Give Blood And Keep The World Beating) “ 

वर्ष थीम (विषयवस्तु)
2021 “रक्त दान करके दुनिया को हराते रहो’ (Give Blood And Keep The World Beating) “
2020 “ सुरक्षित रक्तदान बचाए लोगों की जान (Safe Blood Saves Lives)”
2019 “सभी के लिए सुरक्षित रक्त”
2018 “किसी और के लिए वहां रहो, खून दो, जीवन साझा करें”
2017 “रक्त देना, अभी देना, अक्सर देना”
2016 “रक्त हमें सभी से जोड़ता है”
2015 “मेरा जीवन बचाने के लिये धन्यवाद।”
2014 “माताओं को बचाने के लिये रक्त बचायें।”
2013 “जीवन का उपहार दें:रक्त-दान करें।”
2012 “हर खून देने वाला इंसान हीरो होता है।”
2011 “अधिक रक्त, अधिक जीवन।”
2010 “विश्व के लिये नया रक्त।”
2009 “रक्त और रक्त के भागों का 100% गैर-वैतनिक दान को प्राप्त करना।”
2008 “नियमित रक्त दें।”
2007 “सुरक्षित मातृत्व के लिये सुरक्षित रक्त।”
2006 “सुरक्षित रक्त के लिये विश्वव्यापी पहुँच को सुनिश्चित करने के लिये प्रतिबद्धता।”
2005 “रक्त के आपके उपहार को मनायें।”
2004 “रक्त जीवन बचाता है। मेरे साथ रक्त बचाने की शुरुआत करें”

विश्व रक्तदाता दिवस का महत्व

  • विश्व रक्तदाता दिवस का उद्देश्य है रक्तदाताओं की सराहना करना
  • सभी लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करना
  • सुरक्षित रक्त के महत्व के बारे में सभी लोगों को जानकारी देना.
  • आपने देखा ही होगा कि कोविड के दौरान भी कई ब्लड बैंक जरूरतमंदों को रक्त दान करके उनकी लाइफ बचाए हैं.

You Might Also Like