India, Static GK

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महत्वपूर्ण अधिवेशन

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महत्वपूर्ण अधिवेशन
[List of Important Indian National Congress Sessions in Hindi]

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसम्बर, 1885 में की गई थी। इसका पहला अधिवेशन बम्बई (वर्तमान मुम्बई) में ‘कलकत्ता हाईकोर्ट’ के बैरिस्टर व्योमेशचन्द्र बनर्जी की अध्यक्षता में हुआ था। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महत्वपूर्ण अधिवेशन भारतीयों के सबसे बड़े राजनीतिक दल ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ द्वारा समय-समय पर आयोजित किये गए थे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लक्ष्य और उद्देश्य  निम्न है –

• देशवासियों के मध्य मैत्री को प्रोत्साहित करना
• जाति,धर्म प्रजाति और प्रांतीय भेदभाव से ऊपर उठकर राष्ट्रीय एकता की भावना का विकास करना
• लोकप्रिय मांगों को याचिकाओं के माध्यम से सरकार के सामने प्रस्तुत करना
• जनमत को संगठित व प्रशिक्षित करना
• जटिल समस्याओं पर शिक्षित वर्ग की राय को जानना
अधिवेशन

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महत्वपूर्ण अधिवेशन की सूची निम्न है 
क्र.सं. अधिवेशन वर्ष स्थान अध्यक्ष महत्वपूर्ण तथ्य
1 पहला 1885 बंबई                     (वर्तमान मुम्बई) व्योमेशचंद्र बनर्जी 72 प्रतिनिधियों ने भाग लिया
2 दूसरा 1886 कलकत्ता  (वर्तमान कोलकाता) दादाभाई नैरोजी
3 तीसरा 1887 मद्रास(वर्तमान चेन्नई) बदरुद्दीन तैय्यबजी एक मुस्लिम की अध्यक्षता में पहला अधिवेशन
4 चौथा 1888 इलाहबाद जॉर्ज यूल एक अंग्रेज की अध्यक्षता में पहला अधिवेशन
5 पांचवा 1889 बम्बई सर विलियम वेडरबर्न
6 छठा 1890 कलकत्ता सर फिरोजशाह मेहता
7 सातवाँ 1891 नागपुर पी. आनंद चार्लू
8 आठवां 1892 इलाहाबाद व्योमेशचंद्र बनर्जी
9 नौवां 1893 लाहौर दादाभाई नैरोजी
10 दसवां 1894 मद्रास अल्फ्रेड वेब
11 ग्यारवाँ 1895 पूना सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
12 बारहवाँ 1896 कलकत्ता रहीमतुल्ला सयानी पहली बार वन्दे मातरम गाया गया
13 तेरहवां 1897 अमरावती सी. शंकरन नायर
14 चौदहवां 1898 मद्रास आनंदमोहन दास
15 पन्द्रवां 1899 लखनऊ रमेशचंद्र दत्त
16 सोलवां 1900 लाहौर एन. जी. चंद्रावरकर
17 सत्रहवां 1901 कलकत्ता दिनशा इदुलजी वाचा
18 अठराहवां 1902 अहमदाबाद सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
19 उन्नीसवां 1903 मद्रास लालमोहन घोष
20 बीसवां 1904 बम्बई सर हेनरी काटन
21 इक्कीसवां 1905 बनारस गोपाल कृष्ण गोखले
22 बाइसवां 1906 कलकत्ता दादाभाई नैरोजी पहली बार ‘स्वदेश’ शब्द का प्रयोग
23 तेहिसवाँ 1907 सूरत डॉ. रासबिहारी घोष कांग्रेस का प्रथम विभाजन- कांग्रेस का दो भागों में विभाजन, एक – गोखले के नेतृत्व में नरम दल और दूसरा – तिलक के नेतृत्व में गरम दल
24 चौबीसवां 1908 मद्रास डॉ. रासबिहारी घोष कांग्रेस संविधान का निर्माण
25 पच्चीसवां 1909 लाहौर पंडितमदनमोहन मालवीय
26 छब्बीसवां 1910 इलाहाबाद सर विलियम वेडरबर्न
27 सत्ताइसवां 1911 कलकत्ता पंडित मदनमोहन मालवीय
28 अटठाइसवां 1912 बांकीपुर विलियम वेडरबर्न
29 उन्नतीसवां 1913 कराची पंडित बिशननारायण धर पहली बार जन गण मन गाया गया
30 तीसवां 1914 मद्रास आर. एन. मधोलकर
31 इकतीसवां 1915 बम्बई सर सत्येन्द्र प्रसन्न सिन्हा लार्ड वेलिंग्टन ने भाग लिया
32 बत्तीसवां 1916 लखनऊ अम्बिकचरण मजूमदार मुस्लिम लीग से समझौता जिसमें ऐतिहासिक लखनऊ संधि पर हस्ताक्षर किए गए
33 तैतीसवां 1917 कलकत्ता श्रीमती एनी बेसेंट पएक महिला की अध्यक्षता में किया जाना वाला पहला अधिवेशन
34 विशेष अधिवेशन 1918 बम्बई हसन इमाम कांग्रेस का दूसरा विभाजन
35 चौतीसवां 1918 दिल्ली पंडित मदनमोहन मालवीय
36 पैतीसवां 1919 अमृतसर पंडित मोतीलाल नेहरु
37 छत्तीसवां 1920 नागपुर सी.वी.राधवाचारियर कांग्रेस सविंधान में परिवर्तन
38 विशेष अधिवेशन 1920 कलकत्ता लाला लाजपत राय
39 सैतीसवां 1921 अहमदाबाद हकीम अजमल खां
40 अडतीसवां 1922 गया देशबंधु चितरंजन दास
41 उनतालीसवां 1923 काकीनाडा मौलाना मोहम्मद अली
42 विशेष अधिवेशन 1923 दिल्ली अबुल कलाम आज़ाद सबसे युवा अध्यक्ष
43 चालीसवां 1924 बेलगाम महात्मा गाँधी
44 इकतालीसवां 1925 कानपूर श्रीमती सरोजिनी नायडू एक भारतीय महिला की अध्यक्षता में होने वाला पहला अधिवेशन
45 बयालीसवां 1926 गुवाहटी एस. श्रीनिवासन आयगार सदस्यों हेतु खादी वस्त्र अनिवार्य
46 तेतालीसवां 1927 मद्रास डॉ एम.ए.अंसारी पूर्ण स्वाधीनता की मांग
47 चौवालिसवां 1928 कलकत्ता पंडित मोतीलाल नेहरु
48 पैतालीसवां 1929 लाहौर पंडित जवाहर लाल नेहरु पूर्ण स्वराज्य की मांग-पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए एक सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू करने एवं जनवरी 26 को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया । नेहरू पहली बार अध्यक्ष बने
49 छियालीसवां 1931 कराची सरदार वल्लभ भाई पटेल मौलिक अधिकार की मांग
50 सैतालिसवां 1932 दिल्ली अमृत रणछोड़ दास सेठ
51 अडतालीसवां 1933 कलकत्ता श्रीमती नेल्ली सेनगुप्ता
52 उनचासवां 1934 बम्बई डॉ. राजेंद्र प्रसाद
53 पचासवां 1936 लखनऊ पंडित जवाहर लाल नेहरु
54 इक्यावनवां 1937 फैजपुर पंडित जवाहर लाल नेहरु गाँव में आयोजित प्रथम अधिवेशन
55 बावनवां 1938 हरिपुरा सुभाष चन्द्र बोस
56 त्रिपनवां 1939 त्रिपुरी सुभाष चन्द्र बोस
57 चौवनवां 1940 रामगढ अबुल कलाम आज़ाद
58 पचपनवाँ 1946 मेरठ आचार्य जे. बी. कृपलानी आज़ादी के समय अध्यक्ष-भारतीय राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस का आजादी के पूर्व अंतिम अधिवेशन
59 छप्पनवां 1948 जयपुर बी. पट्टाभि सीतारमय्या आजादी के बाद का प्रथम अधिवेशन
60 सत्तावनवां 1950 नासिक पुरषोंत्तम दास टंडन

• भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष वोमेश चन्द्र बनर्जी थे ।
• कांग्रेस का पहला अधिवेशन मुंबई में दिसंबर 1885 में आयोजित किया गया ।
• महात्मा गांधी ने 1924 में कांग्रेस के बेलगाम अधिवेशन की अध्यक्षता की थी ।
• कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष श्रीमती एनी बेसेंट थीं ।
• कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी नायडू थी ।
• कांग्रेस का अध्यक्ष बनने वाले पहले अंग्रेज जॉर्ज यूल थे ।
• कांग्रेस के पहले मुस्लिम अध्यक्ष बदरुद्दीन तैय्यबजी थे ।
• भारत की आजादी के समय कांग्रेस के अध्यक्ष आचार्य जे० बी० कृपलानी था.
• लाहौर अधिवेशन में 31 दिसम्बर 1929 की अर्द्धरात्रि को इंकलाब जिंदाबाद के नारों के बीच रावी नदी के तट पर भारतीय स्वतंत्रता का प्रतीक तिरंगा झंडा फहराया गया।

You Might Also Like

One comment

  1. 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>