Current Affairs, Daily Current Affairs

22 March 2019 Current Affairs- Daily Current Affairs in Hindi

22 March 2019 Current Affairs- Daily Current Affairs in Hindi

22 March 2019 Current Affairs- Daily Current Affairs in Hindi

अंतरराष्ट्रीय समाचार

  • हाल में ही अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने बताया है कि 2021 तक  देश का पहला एक्सास्केल सुपरकंप्यूटर बनकर तैयार हो जाएगा जो प्रति सेकेंड अरबों गणनाएं करने में सक्षम होगा
  • न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने क्राइस्टचर्च में मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले के एक हफ्ते बाद देशभर में असॉल्ट राइफलों और सेमी-ऑटोमैटिक बंदूकों की बिक्री पर प्रतिबंध की घोषणा की
  • हाल में भारत प्रशांत सहयोग उच्च स्तरीय संवाद इंडोनेशिया के जकर्ता में  आयोजित किया गया है
  • पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के करीब 2 अरब डालर कर्ज की धोखाधड़ी मामले में मुख्य अभियुक्त नीरव मोदी को ब्रिटेन में गिरफ्तार कर लिया गया है

राष्ट्रीय समाचार

  • 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया गया , बिहार की स्थापना 22 मार्च 1912 में हुई थी और बिहार को राज्य का दर्जा 26 जनवरी 1950 को मिला था
  • मेघालय में भारत की सबसे गहरी सॉफ्ट गुफा “ क्रएम उम लाडो “ खोज की गई है
  • भारत के वित्त वर्ष 2019-20 , फिच रेटिंग्स ने लिए भारत की सकल घरेलु उत्पादन दर के अनुमान को 7% घटाकर 6.8% कर दिया है।

खेल समाचार

  • भारत ने अबू धाबी में विशेष ओलंपिक खेलो 2019  में 368 पदक जिसमे 85 स्वर्ण , 154 रजत और 129 कांस्य जीते है

 

बैंकिंग / व्यापार न्यूज़

  • हाल ही में क्रेन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) द्वारा “ शिक्षा वाणी एप्प “ लांच किया है

 

पुरस्कार

  • हाल ही में हिंदी लेखक लीलाधर जगूड़ी को व्यास सम्मान 2018 दिया गया है यह सम्मान उनके 2013 में प्रकाशित उनकी कविताओ के संग्रह “ जितने लोग उतने प्रेम “ के लिए दिया गया ।

 

अंतरराष्ट्रीय दिवस

  • विश्व जल दिवस 22 मार्च 2019 को मनाया गया । विश्व जल दिवस 2019 का थीम “ Leaving No One Behind” है

You Might Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>