VidyaGyaan

17 वी लोकसभा चुनाव 2019 Dates Schedule

लोकसभा चुनाव 2019 Dates Schedule

17 वी लोकसभा के गठन के लिए लोकसभा चुनाव 2019 Dates Schedule

17 वी लोकसभा के गठन के लिए  भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोंडा  ने  7 चरणों में चुनाव का ऐलान किया है। 11 अप्रैल को पहले चरण , 18 अप्रैल को दूसरा चरण, 23 अप्रैल को तीसरे चरण , 29 अप्रैल चौथे चरण  एवं 6 मई को  पांचवे चरण , 12 मई को  छठे चरण और 19 मई को सातवे चरण के  चुनाव कराने का ऐलान किया है। सभी चरणों की वोटिंग की गिनती एक साथ 23 मई को होगी।
पहले चरण  में 20 राज्यों की 91 सीटों पर,  दूसरे चरण  में 13 राज्यों की 97 सीटों पर ,तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर , चौथे चरण  में 9 राज्यों की 71 सीटों, पांचवे चरण  में 7 राज्यों की 51 सीटों, छठे चरण  में 7 राज्यों की 59 सीटों और सातवे चरण के  आखिरी दौर में 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा। दिल्ली में छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा। 12 राज्यों की 34 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए भी लोकसभा चुनाव के साथ ही मतदान होगा। 16वीं लोकसभा का कार्यकाल तीन जून 2019 को समाप्त हो रहा है।
सबसे ज्यादा 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश, 40 सीटों वाले बिहार और 42 सीटों वाले पश्चिम बंगाल में सात चरणों में मतदान होगा। 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक चरण में ही मतदान होगा। चुनाव कार्यक्रम के ऐलान के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है। अब सरकार की ओर से किसी भी नई योजना का ऐलान नहीं किया जा सकेगा। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश एवं सिक्किम में विधानसभा चुनावों का भी ऐलान किया। यहां लोकसभा की वोटिंग के साथ ही विधानसभा के लिए भी मतदान कराया जाएगा।
मध्य प्रदेश (MP) में लोकसभा की 29 सीटो के लिए  पहले चरण का मतदान 29 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 6 मई, तीसरे चरण का मतदान 12 मई और चौथे चरण का मतदान 19 मई को चार चरणों में वोट डाले जाएंगे। छत्तीसगढ़ (CG) में  लोकसभा की 11 सीटो के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को तीन चरणों में में वोट डाले जाएंगे।

लोकसभा चुनाव 2019 Dates Schedule

लोकसभा चुनाव 2019

1. पहला चरण 11 अप्रैल
2. दूसरा चरण 18 अप्रैल
3. तीसरा चरण 23 अप्रैल
4. चौथा चरण 29 अप्रैल
5. पाचंवा चरण 6 मई
6. छठवां चरण 12 मई
7. सातवां चरण 19 मई

मतगणना 23 मई 2019